• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

व्हाट्सएप डाउन, तकनीकी गड़बड़ी से दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हुए प्रभावित।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

मेटा के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में शनिवार की शाम एक बार फिर तकनीकी खामी देखने को मिली, जिससे दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे तक करीब 600 यूजर्स ने व्हाट्सएप के काम न करने की शिकायत दर्ज की थी। यह संख्या शाम 7:30 बजे तक बढ़कर 800 के करीब पहुंच गई।

Downdetector द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:

  • करीब 88% यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत हुई।
  • 10% यूजर्स ने ऐप के सामान्य इस्तेमाल में परेशानी की बात कही।
  • जबकि 2% यूजर्स को लॉगिन करने में समस्या का सामना करना पड़ा।

सबसे ज्यादा असर व्हाट्सएप ग्रुप्स पर देखा गया, जहां लोग न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे।

हालांकि, इस तकनीकी गड़बड़ी की असल वजह को लेकर मेटा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *