सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। विराट ने यह बात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर करते हुए इस बाबत एक बड़ा लेटर लिखा। विराट ने साफ कहा कि वह विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई जारी रखेंगे। कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया, ‘‘मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हटने का फैसला किया है,’ विराट कोहली ने पत्र में लिखा कि उन्होंने BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित सेलेक्टरों से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया है।