शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज:- अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर-1257 के प्रबंध समिति की बैठक जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निम्नवत महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए। अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन डेरामारी-मोजाबारी में मार्केटिंग कम्प्लेक्स सह लायब्रेरी निर्माण।
- अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन कुतुब गंज हाट में निर्माणाधीन G+3 बहुउद्देशीय भवन तक चुडीपट्टी से पहुंच पथ का निर्माण।
- अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन कुतुब गंज हाट में मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण।
- निर्माणाधीन G+3 भवन के चहारदीवारी में Barbed वायर के स्थान पर नुकीला ग्रिल का प्रोविजन एवं शेष भाग चहारदिवारी का निर्माण।
बैठक में सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जिला औकाफ कमिटी सचिव प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी,कारी मशकूर अहमद, शफीकुर रहमान, रियाज़ अहमद, एकबाल अहमद, अंजार आलम, इंतशार आलम, कमाल अहमद सभी सदस्य अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 मौजूद रहे।