विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला पुलिस कप्तान डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने सोमवार को पौआखाली थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पौआखाली पुलिस के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर एसपी द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण के उपरांत थाने के लंबित मामलों का रिव्यू भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर कई चौकीदारों को ड्रेस मैनुअल का पालन न किए जाने को लेकर फटकार लगाई। सख्ती से उन्होंने सभी चौकीदारों को ड्रेसकोड का पालन किए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। वहीं अपराध नियंत्रण, कांडों के त्वरित निष्पादन, पुलिस पब्लिक समन्वय, शराबबंदी को लेकर चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा भी की। इसके साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर पुलिस की भूमिका के बारे में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। स्वच्छता को लेकर भी उन्होंने थाना परिसर का अवलोकन कर थाना परिसर के बाहरी हिस्से में उगे झाड़-जंगलों को साफ करने को कहा। साथ ही मौजूद पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम को उन्होंने पूरे परिसर को स्वच्छ रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर पौआखाली थाने के एसआई पूरन चंद राही, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रंजन कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

