Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

व्यवसायियों ने एसपी से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन

Jul 30, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

शुक्रवार को किशनगंज शहर में छिनतई और चोरी सहित कई अन्य प्रकार के बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मारवाड़ी मर्चेंट कमेटी के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद मारवाड़ी मर्चेट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद बैद ने बताया कि जिस प्रकार से दिन में ही सड़कों पर छिनतई की घटना होने लगी है। इससे महिलाएं सहित बुजुर्ग और बच्चे अपने अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के व्यवसायी और अन्य लोग बैंक में राशि की निकासी और जमा करने के लिए अकेले बैंक जाने से डरते हैं। इस समय हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग एक रात के लिए भी अपने घर को बंद करके बाहर नहीं जा सकते हैं। महिलाएं सुबह के समय अकेले भगवान के दर्शन के मंदिर जाया करती हैं। इस क्रम में एक दो महिलाएं भी छिनतई की शिकार हो गई हैं। अब तो महिलाएं सुबह छह बजे तक सड़कों पर चलने से परहेज करने लगी हैं। इस वजह से गांधी चौक पर स्थायी रूप से पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की गई जिससे कि व्यवसायीगण भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय कर सके। इस क्रम में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। एसपी कुमार आशीष की ओर से असामाजिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिला। इस दौरान मुख्य रूप से मारवाड़ी मर्चेंट कमेटी के सचिव विजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, मनीश काशनीवाल, कमल कोठारी, मनीष जालान, संतोष जैन, नीरज जैन और पवन बांठिया सहित कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!