सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज : सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज में बम विस्फोट । 11 वर्षीय बच्चा विस्फोट में घायल । स्थानीय लोगों के मुताबिक घर में मिट्टी भराई के लिए लाए गए मिट्टी में आया था बम । खेलने के दौरान बच्चा बम के चपेट में आया। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। घायल बच्चे को एमजीएम अस्पताल में ट्रीटमेंट कर सिलीगुड़ी रेफर किया गया है, बच्चे ही हालत नाजुक बताई जा रही है।