शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
लोहागाड़ा हाट में बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बनगमा पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया शाकिर आलम, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत करूआमोनी पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया अब्दुल मजीद, मंगूरा पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि मेराज आलम, पंचायत समिति सदस्य अजमत को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर सम्मानित किया और जीत की बहुत बहुत बधाई दी वही उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि जनता ने आप पर विश्वास किया आपको जिताया आप भी जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे क्षेत्र में विकास की नई गथा ऐ लिखेंगे जनता के विश्वास पर शत-प्रतिशत खड़ा उतरेंगे जनता से किए गए वादे जरूर पूरा करेंगे।
