शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के रामपुर चेक पोस्ट का डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने किया औचक निरीक्षण, मौके पर वाहन चेकिंग अभियान का लिया जायजा, एसडीएम शाहनवाज नियाजी डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के साथ मौजूद थे, अगामी 15 अगस्त को मद्देनजर रखते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की आपत्तियों का सामना न करना पड़े। लगातार अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है, कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है।