शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्रों में टेढागाछ युवा संगठन के सदस्यों द्वारा हर गरीब व लाचार लोगों के साथ-साथ बेसहारा बेवा विधवा लोगों जिसका कमाने वाला कोई नहीं है ऐसे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा हैं। जो लेने योग होता हैं उन्हीं लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के युवा पीढ़ी के लड़कों द्वारा एक युवा संगठन बनाया है जिसका उदेश हैं “हर उन लोगों का सहयोग करना है जिसके घर परिवार में कमाने वाला नहीं हैं”। और उसके घर में लड़की की शादी करानी हैं एवं जो लोग बीमार चल रहें हैं, इलाज कराने में असमर्थ हैं। किसी की मृत्यु हो गई दांहसंकार करने एवं मिट्टी देने के लिए कफन कपड़े आदी के राशि मुहंईया कराई जाती है। युवा संगठन के सदस्यों द्वारा प्रखंड के हर पंचायत के गांव गांव में टेढागाछ युवा संगठन द्वारा हर संभव मदद किया जा रहा है। हमारे साथ टेढ़ागाछ के मशहूर समाज सेवी शाह आलम परदेस में रहकर भी अपने जिले के रहने वालों लोगों को हमेशा मदद में अपना योगदान देते हैं।
