बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सोमवार को किशनगंज जिला के प्रखंड टेढ़ागाछ में यूरिया खाद की किल्लत की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया। पदाधिकारियों के पहुंचते ही प्रखंड क्षेत्र के खाद बीज दुकानदारों के बीच हड़कंप का माहौल हो गया।
बताते चलें कि रवि फसल की खेती के लिए दर-दर भटक रहे किसानों को जरूरत के अनुसार उर्वरक खाद नहीं मिल रहा है और किसान परेशान हैं। यूरिया संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। फसल खाद के अभाव में बर्बाद हो रहा है। इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर लगातार खाद बीज भंडार का निरीक्षण कर निगरानी कर रहे हैं। फिर भी यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड के किसानों को बताया कि निरीक्षण में मेरे तरफ से पाया गया कि दुकानदार के पास मात्र 33 बैग यूरिया है और लेने वाले किसान अधिक हैं। उन्होंने किसानों को बताया कि घबड़ाए नहीं जल्द इस दुकान को 222 बैग यूरिया उपलब्ध करा दिया जाएगा और आप लोग एक साथ यूरिया ले सकते हैं। उन्होंने किसानों को कहा कि जल्द चिल्हनियां पैक्स में भी यूरिया उपलब्ध करा दिया जाएगा। इफको एवं आइपीएल यूरिया भी किसान ले सकते हैं। केवल धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। किसान नैनो यूरिया के प्रयोग की आदत डालें, क्षेत्र के किसान 240 रुपये का नैनो यूरिया का छिड़काव आराम से एक एकड़ भूमि में लगी फसलों पर छिड़काव कर रबी की अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि यूरिया की आपूर्ति फिलहाल कम हो रही है फिर भी हम प्रयास में लगे हैं कि यूरिया का संकट जल्द दूर हो।
इस मौके पर हवाकोल पंचायत के मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह, चिल्हनियां पंचायत के किसान दुर्गानंद मंडल, जैदूर रहमान, दयानंद मंडल, मनोज कुमार आदि दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।