Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, ओपीडी संचालन व साफ सफाई की व्यवस्था का किया अवलोकन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सदर अस्पताल किशनगंज का औचक निरीक्षण 10:30 बजे पूर्वाह्न में किया गया। डीएम के द्वारा निरीक्षण में मुख्य रूप से ओपीडी संचालन, चिकित्सकों की उपस्थिति, अंतर्वासी चिकित्सा व्यवस्था, भर्ती मरीजों के बेड पर चादर सप्लाई, शिशु वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण, जांच और इंडोर मरीजों की व्यवस्था को देखा गया।

सदर अस्पताल में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री पूर्वाह्न 10:30 बजे पहुंचे। तत्समय कई ओपीडी में चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। कई वार्ड यथा एसएनसीयू , सामान्य वार्ड, ओपीडी 3 के पास परामर्श के लिए मरीजों की कतार लगी हुई थी, परंतु चिकित्सक कक्ष में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। डॉ कुमारी अंकिता, डॉ अंगद चौधरी, डॉ विजय प्रकाश चिकित्सक बिना सूचना के गायब थे। डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए अस्पताल प्रबंधक से डॉक्टर के ड्यूटी के संबंध में जानकारी मांगी। आश्चर्यजनक रूप से तत्समय अस्पताल उपाधीक्षक समेत सिविल सर्जन भी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले।

सदर अस्पताल के ओपीडी में अनुपस्थित चिकित्सकों की कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए ऐसी अनियमितता पर अनुपस्थिति के विरुद्ध वेतन काटने का निर्देश दिया। डीएम ने बिना कार्य के वेतन लेने की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित करने का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि किशनगंज जिला के सदर अस्पताल में उत्कृष्ट कोटि की चिकित्सीय व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और जिलाधिकारी के द्वारा लगातार स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा करने के साथ सरप्राइज़ विजिट किया जाता रहा है।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने औचक निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल परिसर का भ्रमण कर शिशु वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, भर्ती मरीजों को उपलब्ध सुविधाएं, डॉक्टर का रोस्टर ड्यूटी, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थित, साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ससमय रोस्टर अनुरूप चिकित्सकों की मौजूदगी, मरीजों को स्वास्थ्य सेवा निर्बाध प्रदान करने, अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने के बिंदु पर स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!