शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा आपदा पीड़ित /कोविड से मृतक के आश्रित को दिया गया 4 लाख अनुग्रह अनुदान का चेक कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना वायरस से मृतक के निकटतम आश्रित को नियमानुसार 4 लाख की स्वीकृति उपरांत अनुग्रह अनुदान का चेक का वितरण जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। कोविड 19 से किशनगंज/कोचाधामन अंचल के कुल 2 मृतक/पीड़ित परिवार के आश्रित को राहत के रूप में उक्त चेक प्राप्त हुआ। चेक के वितरण करते समय डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी घातक आपदा में जिन्होंने अपने लोगो को खोया है, उसकी तो भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन राहत स्वरूप नियमानुसार चार लाख अनुग्रह अनुदान का चेक राहत स्वरुप दी गई है। मौके पर डीएम के साथ किशनगंज सीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।