विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत आज सोमवार को धनतोला एसएसबी के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ किया योगा अभ्यास। 12वीं बटालियन धनतोला के मोहमारी जवानों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहमारी में बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर योगाभ्यास करा कर उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एसएसबी मोहमारी के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश नेगी एवं योग शिक्षक मनोज कुमार मौजूद रहे।इस बाबत छात्र छात्राओं को कुशल तरीके से योग के विभिन्न आसनों के बारे में विश्लेषण करते हुए विद्या प्रकाश नेगी व मनोज कुमार ने कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित आसानी से बच्चों के द्वारा हो जाने वाले योग को स्वयं करके दिखाया।उन्होंने अलग अलग योग कर, उनसे होने वाले फायदों से बच्चों को अवगत कराया। इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश नेगी ने कहा कि योग से कम उम्र के बच्चों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास के वृद्धि में भी सहायक होता है। जो शिक्षण कार्य में काफी सहायता करता है।