बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बुधवार को बहादुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत स्थानीय सुभाष नगर में अवस्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के तृतीय वर्ग से अष्टम वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक माडल का प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए। इससे पूर्व विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि उत्कृष्ठ मध्य विद्यालय बहादुरगंज के विज्ञान शिक्षिका सर्वानी विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ की।
उन्होंने स्कूली बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि बीच-बीच में बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से उसका बौद्धिक, मानसिक के साथ व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए बच्चों को भी चाहिए कि इस तरह का कहीं भी कार्यक्रम आयोजित होता है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। वहीं निर्णायक मंडल को प्रस्तुत प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतियोगियों के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अष्टम वर्ग के कृष सिंह के अर्थक्वेक अलार्म को प्रथम, तृतीय वर्ग की सोनाक्षी को डिजिटल पेन के लिए द्वितीय जबकि षष्ठम वर्ग के सिद्धांत सिंह को इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटर के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि अन्य प्रतिभागियों का भी प्रस्तुत माडल सराहनीय रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य गोपाल झा ने कहा कि स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता का संस्कार देते हुए प्रतियोगिता के इस दौर में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में नहीं पिछड़े। इसके लिए बीच बीच में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस दौरान आचार्य पवन मंडल, विष्णु सिन्हा, विवेकानंद मिश्र, रवि आनंद, मिथिलेश ठाकुर, संजय ठाकुर, अजय कर्ण, चंदन झा, रमण झा, संगीता देवी, किरण ओझा, नेहा कुमारी, यशोदा देवी का सराहनीय योगदान रहा।