सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोठिया का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोठिया के अस्पताल परिसर में साफ – सफाई का माहौल संतोषप्रद पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पोठिया को परिसर की साफ – सफाई एवं नियमित अंतराल पर फिनाईल व ब्लीचिंग का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोठिया के एक्स – रे कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा स्थिति संतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पोठिया को सरकार के निर्देश के आलोक में मरीजों के बेड पर प्रत्येक दिन अलग – अलग रंगों के चादरों के इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मेनू के अनुसार मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने, दवा भंडार का भंडार पंजी का अवलोकन किया गया तथा भंडार पंजी में दवाओं की प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसव वार्ड, रक्त जाँच कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोठिया में आम जनों को आवश्यकता के अनुरूप अपेक्षित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पहल करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं जिला के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
