शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के निमित चतुर्थ चरण किशनगंज में मतदान 20 अक्टूबर को निर्धारित है। नियुक्त पोलिंग पार्टी का डिस्पैच मारवाड़ी कॉलेज स्थित वितरण केंद्र से निर्वाची पदाधिकारी (प) सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा किया गया। मतदान अधिकारी 1,2,3 एवं अन्य मतदान दल के पदाधिकारियों को सामग्री उपलब्ध करवाया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (प) सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने मारवाड़ी कॉलेज जाकर डिस्पैच कार्यों का जायजा लिया। संध्या तक वितरण कार्य संपन्न हुआ और सभी मतदान दल के पदाधिकारी अपनी सामग्री को प्राप्त करते हुए अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए।