सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणानुसार बहादुरगंज प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 के विजयी उम्मीदवार रूकिया बेगम (प्राप्त मत 11424) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद इमरान (प्राप्त मत 8902) को 2522 मतों के अंतर से हराया।