देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी गाँव में धारदार हथियार से वार कर चाचा एवम चाचा के परिजनों ने भतीजे को किया गम्भीर रूप से जख्मी, मौके पर पहुंची पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानि सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी चौक पर चाचा एवम उसके परिवार वालों ने भतीजे पर धारदार हथियार से वार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है। जहां घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस पहुंच कर जख्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज ले आये थे। जहां मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि जख्मी युवक सरवर आलम पिता अजीजुर रहमान बैसा जुरैल सितागाछ निवासी एवम उसका चचेरा भाई दोनों लुधियाना में साथ साथ कार्य करते थे। विगत आठ वर्ष पूर्व जख्मी युवक के चचेरे भाई की हत्या लुधियाना में हो गई थी। जिस आरोप में जख्मी सरवर आलम को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वहीं जख्मी सरवर आठ वर्ष बाद जमानत पर घर वापस लौटा। वहीं मृतक के पिता एवम उसके परिवार वालों ने आज शाम बाँसबारी चौक पर सरवर आलम पर धारदार हथियार से वार कर दिया।
पुलिस फिलवक्त जख्मी सरवर को इलाज हेतु भेजवाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
