शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत ऐम्बुलेंस का वितरण जिला समाहरणालय किशनगंज में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत महिंद्रा की सुप्रो ऐम्बुलेंस का वितरण किया गया। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया.इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया की कोविड जैसी वैश्विक महामारी में बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक प्रखंड मे दो एम्बुलेंस वाहन प्रदान किया जाएगा जिससे लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर के अस्पतालों मे जाने मे सहूलियत होगी साथ ही बेरोज़गार युवकों को रोजगार की प्राप्ति भी होगी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदय द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री रामशंकर जी के द्वारा यह बताया गया की इस योजना में 28 लाभुको का चयन होना है, जिसमे अभी तक जिला में पांच गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है, और बाक़ी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द निर्धारित समय पर करने की सम्भावना है। इस मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर श्री निशांत शेखर के द्वारा सुप्रो ऐम्बुलेंस गाड़ी के वितरण के संबंध में ये बताया गया की महिंद्रा की सुप्रो एम्बुलेंस अपने सेगमेंट मे तकनिकी रूप से अत्यधिक सुरक्षित, मरीज़ के लिए आरामदायक सफर की अनुभूति प्रदान करती है, साथ ही यह गाड़ी चलंत स्ट्रेचर एवं पब्लिक अड्रेस्सिंग सिस्टम तथा रोगाणु मुक्त इंटीरियर के साथ आती है। महिंद्रा का उद्देश्य हैं ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी ऑफ़ प्रोडक्ट मुहैया करवाना। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष, मोटर व्हीकल पदाधिकारीगन और प्रोग्रामर विकास कुमार एवं चंद्रधर मिश्रा एवं ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के कर्मचारी शमशाद जी और अबीर घोष जी मौजूद थे।
