शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
एनएच पर फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला ठाकुरगंज एनएच 327 ई स्थित चौहान होटल के नजदीक अनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे में जा गिरा समय रहते गाड़ी के ड्राइवर ने शीशा तोड़कर बचाई अपनी जान।बड़ा हादसा होने से टला मौके पर पहुंची, ठाकुरगंज थाना एवं कुर्लीकोर्ट थाना की पुलिस, पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से गड्ढे में गिरे कार को निकाला बाहर ले गए थाने, मौजूद लोगों ने बताया कि काफी तेज रफ्तार में था कार।