बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी कहर अब भी बरकरार है। संक्रमण के इस दौर के बीच लोगों में ऑक्सीजन की कमी को देखा गया है। चारो ओर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर परिजन भी परेशान रहते हैं।इसी क्रम में ऑक्सीजन की किल्लत देखते हुए एआईएमआईएम की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज को एक अदद ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर प्रदान की गई है। सोमवार को एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष व अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी एवं कोचाधामन विधायक इजहार अशफी ने ठाकुरगंज पहुंच मरीजों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर कर कुछ राहत देने के प्रयास किए। इसके बाद वे तीनों अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में इनलोगों ने कोरोना की गंभीरता को लेकर चर्चा की और इससे सावधानी बरतते हुए सामना करने की बात कहीं।तीनों विधायकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राप्त कोविड प्रबंधनों की भी जानकारी ली। उन्होंने कोविड19 टीकाकरण व कोरोना जांच के लिए किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विधायकों ने अस्पताल परिसर में निविदा के चार वर्षों बाद बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य में देरी को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि यदि राशि आबंटन व निविदा कार्य के तुरंत ही इसका निर्माण कार्य हो गया होता तो कोरोना काल में प्रखंड के लोगों को इसका उचित लाभ मिल पाता। पर सरकार की ढुलमुल स्वास्थ्य सेवाओं के आमजनों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। तीनों विधायकों ने एक सुर में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली पर सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार कोरोना काल मे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं का ख्याल रख नहीं पाई।स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में यह सरकार असफल साबित हुई हैं। वहीं इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार,प्रधान लिपिक हसनेन फारुकी,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम,जकी अनवर,मो सहाबुद्दीन, मो यूनुस आदि सहित एआईएमआईएम के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।