शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज सशस्त्र सीमा बल 19 वीं बटालियन समवाय कुर्लीकोट के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाका पार्टी के द्वारा सीमा के पिलर संख्या 108/10 एवं कॉलेज मोड़ ठाकुरगंज के समीप 29 मवेशियों को जब्त किया। मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को भी पकड़ा एवं एक वाहन भी जब्त कि गई। एसएसबी के द्वारा जब्त किए गए मवेशियों को ठाकुरगंज थाना को सौंप दिया गया, खबर लिखे जाने तक पकड़े गए व्यक्ति पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। एसएसबी के द्वारा जब्ती की कार्रवाई में सहायक कमांडेंट सर्वेश सिंह एवं एसएसबी के 09 जवान शामिल थे।