बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम।
कंचनकन्या एक्सप्रेस के ब्रेक शू में लगी आग। सियालदाह से अलीपुरद्वार जा रही थी ट्रेन। गेट मेन की सतर्कता से टली दुर्घटना। सियालदह से चलकर ठाकुरगंज होते हुए अलीपुरद्वार तक जाने वाली कंचनकन्या एक्सप्रेस में शुक्रवार की सुबह ब्रेक शू में आग लग जाने से यात्रियों में दहशत मच गया। ब्रेक शु में आग गेटमैन ने नक्सलबाड़ी के पास देखा। घटना क्रम के बाबत बताया जाता है कि शुक्रवार को अपने नियत समय से एक घंटा लेट चल रही कंचन कन्या एक्सप्रेस सुबह सात बजकर 49 मिनट पर ठाकुरगंज से खुली। जिसके बाद नक्सलबाड़ी-बागडोगरा सेक्शन के बीच एसके-226 (किमी संख्या 19/0-1), ऑन-ड्यूटी गेट-मैन ने एसी 2 के डब्बे के पहिए से धुंआ निकलते देखा। जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को मौके पर रोकने के लिए लाल झंडा लहराया। गेटमेन के द्वारा लाल झंडा दिखाए जाने के बाद ट्रेन के गार्ड ने ट्रेन रोकने का आदेश ड्राईवर को दिया। ट्रेन को रोकने के बाद जांच की गई जिसके बाद मामला ब्रेक शू में आग लगने से उक्त घटना घटित हुई। ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग को वही पर ठीक किये जाने के बाद ट्रेन लगभग 08.40 पर बागडोगरा के लिए रवाना हुई और लगभग 08.57 बजे बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वही सुचना मिलते ही बागडोगरा स्टेशन परफायर ब्रिगेड , स्थानीय पुलिस के साथ रेल अधिकारी और कर्मचारियों एम्बुलेंस के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए स्टेशन पहुंचे चुके थे। लेकिन गड़बड़ी को समय रहते घटना स्थल पर ही ठीक किये जाने के बाद बचाव दल ने राहत की सांस ली . और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वहीं घटना में किसी भी तरह की नुकसान की खबर नहीं है।

