सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिला के लिए गृह रक्षक पद के लिए खगड़ा स्टेडियम में शुक्रवार से शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा होगी। जिसकी सभी तैयारी पूरी हो गई है। 6 जून तक प्रखंडवार गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसमें पहले दिन शुक्रवार को दिघलबैंक, टेढ़ागाछ व पोठिया प्रखंड 4 जून को ठाकुरगंज व कोचाधामन प्रखंड 5 जून को बहादुरगंज, किशनगंज (ग्रामीण) प्रखंड एवं 6 जून को शहरी एवं सभी प्रखंड के छुटे हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच-परीक्षा आयोजित होगी।
