शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व को जात में बांध कर रखना चाहते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल किसी जात के नेता नहीं थे, वह भारत के हर मानस के जन जन के नेता हैं। अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा अगर आप यहां नहीं लगाएंगे तो कहां लगाएंगे आप। महापुरुषों की प्रतिमा बड़े-बड़े शहरों के चौक चौराहे पर लगे हुए हैं गोलंबर पर लगे हुए हैं।
पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा जहां प्रतिमा स्थापित होने वाली है वह जगह मैंने देखा है। यह तो काफी दूर है पीडब्ल्यूडी रोड में आता ही नहीं है। फिर किस आधार पर पथ निर्माण विभाग ने इसे रोका है। अब लोगों को राजनीति करने के लिए क्या यह सरदार वल्लभ भाई पटेल की ही प्रतिमा मिली है।
राजनीतिक में विरोध करने की बहुत सी तरीके हैं। मगर हर बात पर विरोध कर देना यह अच्छी परंपरा नहीं है। राजनीतिक कीजिए स्वच्छ राजनीति कीजिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ठाकुरगंज में लगे महापुरुषों को जात में ना बाटे दोनों पक्षों को मिलकर वहां सुंदर सा मूर्ति बनाना चाहिए।भव्य बने सरदार बल्लभ भाई पटेल का ताकि हमारे जो आने वाले पीढ़ी है। वह उनको स्मरण कर सके देश के प्रति उनका जो योगदान था उनको याद कर सके।
आपको बताते चलें कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के भातढाला पोखर के समीप आजादी के 75 वीं वर्षगांठ सह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 दिसंबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71 वी पुण्यतिथि के अवसर पर भातढाला पोखर के समीप सरदार पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण होना था। जिसकी तैयारी भी चल रही थी परंतु पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण कार्य पर तत्काल रूप से यह कहकर रोक लगा दिया गया कि बिना अनुमति से कार्य चल रहा था। जिसके कारण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया गया है। वही पीडब्ल्यूडी के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद नगर पंचायत की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ पक्ष के लोग विपक्ष के लोग पर आरोप लगा रहे हैं। कि विपक्ष के कहने पर कार्य पर रोक लगी है तो वहीं विपक्ष के लोग पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं।