शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के 21 पंचायतों में कल हुए मतगणना के रिजल्ट के बाद कई जगहो पर दिखी खुशी तो कहीं जगहों पर दिखी गम ठाकुरगंज प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से उम्मीदवार रजिया बेगम ने 2289 मतों से जीत हासिल की उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धनो माता देवी को हराकर यह जीत हासिल की है वही रजिया बेगम की जीत की खबर सुनकर ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में खुशी के माहौल देखने को मिला कार्यकर्ता एवं समर्थकों में काफी खुशी के माहौल देखने को मिला पहली बार जिला परिषद में जीते रजिया बेगम के पति अहमद हुसैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह जीत जनता की जीत है चुनाव से पहले जनता से किए गए सारे वादों पर खरा उतरेंगे क्षेत्र में करेंगे संपूर्ण विकास।