Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गाँव-गाँव घूमकर लोगों को वीडियो वालियंटर्स के संवाददाता व सदस्यों ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर किया जागरूक

Sep 2, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

पोठिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर, परलाबारी, दामलबारी एवं पहाड़कट्टा पंचायत के दर्जनों गाँव मे गुरुवार को वीडियो वालियंटर्स के सामुदायिक संवाददाता व सदस्यों ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाया। वीडियो वालियंटर्स के सामुदायिक संवाददाता शाह फैसल के साथ प्रलय कुमार, मो0 एहसान, मो0 शोएब ने दर्जनों गांवों का भर्मण कर लोगों को कोरोना टीकाकरण व कोरोना से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए, ग्रामीणों को जागरूक किए। शाह फैसल ने कोरोना जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी अभियान की मुख्य उद्देश्य 100% टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करना है। इसी उद्देश्य के साथ वीडियो वालियंटर्स की पूरी टीम गाँव गाँव घूमकर लोगों के बीच पहुंचकर कोरोना टीका को लेकर फैली अफवाह को लोगों के मन से दूर कर रही है। साथ ही लोगों को कोरोना टीका लेने हेतु प्रेरित कर रही है। जागरूकता अभियान के तहत वीडियो वालियंटर्स के सामुदायिक संवाददाता शाह फैसल व अन्य सदस्य लोगों को स्थानीय सुरजापुरी भाषा मे कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रेरित (जागरूक) करते देखे गए। विडियो वोलियंटर्स द्वारा चलाई गई जागरूकता अभियान में कई लोगों ने बताया कि कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन हमारे पंचायत में कब, कहाँ लगाई जाती है, इस बात की जानकारी हमे मिलती ही नही है। कभी-कभार जानकारी मिल भी जाती है, तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ 100 लोगों के लिए वैक्सीन भेजा जाता है, जबकि टीका लेने वालों की संख्या 400 से लेकर 500 होती हैं। जिस कारण हम लोगों को टीका लेने के लिए कई चक्कर लगाना पड़ता है। चक्कर लगाने के कारण हम लोगों को काफी नुकसान होता है। हम रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूर हैं। लोगो ने विभाग से आग्रह किया है कि कम से कम 300 लोगों का टीकाकरण एक बार में हो। इस मौके पर शाह फैसल ने कहा कि
टीका को लेकर लोगों में काफी भ्रम है, मगर इस भ्रम को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिन लोगों ने टीका लगवाया है उनके बारे में बताया जा रहा है कि वह टीका लगवाकर स्वस्थ्य हैं। प्रलय कुमार ने कहा कि कोरोना का टीका हर किसी को लेना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी तथा वायरस के प्रकोप से बचने के लिए टीका जरूरी है। कोई भी अफवाह में नहीं पड़ें। इससे किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। कोरोना का टीका लगवाकर हम सुरक्षित रह सकतें है। स्वयं टीका लगवाएं तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। मो0 एहसान ने कहा कि कोरोनारोधी टीका हर किसी को लगवाना चाहिए। क्योंकि टीका से ही हम इस महामारी से बच सकते हैं। टीका लगवाकर महामारी से होने वाली मौत पर अंकुश लगाया जा सकता है। बगैर किसी अफवाह में पड़े सभी लोग टीका लगवाएं। ताकि हमारा देश कोरोनामुक्त हो सके।मो0 शोएब ने कहा कि कोरोना के टीके को ले ग्रामीण क्षेत्र में अफवाह है। इस अफवाह को ले ग्रामीणों को जागरूक करने की हमारी ओर गाँव के युवाओं की जिम्मेदारी है। मानवहित मे हमें आगे आकर लोगों को बताना होगा कि टीका लगवाना आवश्यक है किसी प्रकार के भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है।टीका लगाकर ही हम इस कोरोना नामक महामारी के प्रकोप से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!