शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक ऐसी अत्याधुनिक मशीन आ गई है जिस में हड्डी से संबंधित होने वाली सभी ऑपरेशन होंगे, ओर साथ ही साथ यूरोलॉजी से संबंधित होने वाली साड़ी परेशानियों का इलाज एवं ऑपरेशन अब ठाकुरगंज में ही होंगे।
जैसे- किडनी की पथरी, (ureter) मूत्र वाहिनी की पथरी के ऑपरेशन यहां होंगे। हड्डी और पथरी से सम्बंधित इलाज के लिए ठाकुरगंज वाशियो को बाहर जाने की जरूरत नही होगी।
बेहतर से बेहतर सुविधाओं के लिए हम प्रयासरत है:- डायरेक्टर नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉ आसिफ सईद