शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेंगांव पंचायत से पूर्व प्रमुख सोगरा नाहिद ने आज विधिवत् तरीके से भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया। इस दौरान श्रीमती सोगरा नाहिद ने मौजूद समर्थकों के समक्ष अपने संबोधन में कहा की आज मुझे जिस तरह पंचायत वासियों से प्यार व सम्मान मिला है, इसे कभी भी फरामोश नहीं किया जा सकता है। अगर मुझे जनता ने मौका दिया तो पंचायत में तरक्की के साथ-साथ पंचायत के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं पंचायत से आए समर्थकों में रहा भारी उत्साह का माहौल।