राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर गुरुवार को नगर स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ठाकुरगंज, इम्मनुयल हॉस्पिटल एसोशिएशन, नई दिल्ली एवं नगर पंचायत ठाकुरगंज के संयुक्त प्रयास निःशुल्क एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने की। इस दौरान नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी , व्यवसायी मुकेश जैन, राजेश जैन,महावीर पारिक, अमित सिंहा आदि शिविर में मौजूद चिकित्सकों को बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस शिविर में 103 लोगों ने भाग लिया।डॉ. आशिफ जावेद( क्रिटिकल केयर मेडिसिन), डॉ मासूम रिजवी(जनरल फिजिशियन ) डॉ दीप्ति मायो साहू(स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ आमिर सईद (ओरल व दंत रोग विशेषज्ञ) व डॉ आकिब जावेद द्वारा शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त चिकित्सा शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हृदय, ईसीजी, ऑक्सीजन आदि की भी जांच की गई।चिकित्सकों के द्वारा जांचोपरांत रोगियों को मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान शिविर में पहुंचे लोगों के बीच इम्मनुयल हॉस्पिटल एसोशिएशन द्वारा कोविड सुरक्षा किट (साबुन,मास्क व हैंड सेनेटाइजर) प्रदान की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में सेवा का मौका मिला है। इससे काफी प्रसन्नता है। संस्था के द्वारा समय समय पर सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे विशेषकर सुदूर पहाड़ी गांवों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सके। वहीं नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने उक्त संस्था के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए सबों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच चिकित्सकों के द्वारा मुफ्त चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए डॉक्टर्स डे पर इन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं इस शिविर को सफल बनाने में इम्मयूनल हॉस्पिटल एसोशिएशन के आपदा समन्वयक सुभाष दास, पूर्व उपमुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिंहा, भाजपा नेता बिजली सिंह, अभाविप के राहुल पासवान, मनमोहन साह, अमृत मंडल, प्रदीप साह,सीलास मुर्मू, साहेब सोरेन, प्रकाश दास, महिनूर बेगम, सरवत जहां, प्रीति कुमारी, ज्योति बोनिक, साजिद आलम, सैमुअल हसदा, नारायण हेम्ब्रम, जयप्रकाश चौधरी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।



