बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पंचायत स्तर पर आरटीपीएस काउंटर न खुलने से आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। जबकि पंचायत स्तर पर आरटीपीएस काउंटर खोलने के लिए पंचायती राज विभाग बिहार के अनुश्रवण पदाधिकारी कल्पना कुमारी ने जिला पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अपने पत्रांक:- 02प./पं.स.म.-09-01 /2021/3573/पं.रा. पटना, दिनांक:- 16.07.2021 के माध्यम से पंचायत सरकार भवन में निवास, आय व जाति प्रमाण पत्र, ऑनलाइन फॉर्म, राशन कार्ड व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निदेशित किया गया है। पर अभी तक प्रखंड के किसी भी पंचायत में अब तक उक्त कार्यों के लिए आरटीपीएस काउंटर नहीं खोले जाने से आमजनों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की जनता को राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पंचायत के लोगो को अब लम्बी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है। इससे समय के साथ साथ आर्थिक व शारीरिक परेशानी झेलना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सरकार के आदेश निर्गत करने के बाद भी पंचायतों के जनता को बेवजह प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि इसके लिए प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यपालक सहायकों की बहाली सरकार द्वारा कर दी गई हैं। सभी कार्यपालक सहायक प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्य भी कर रहे हैं, परंतु एक भी प्रमाण पत्र आज तक पंचायत स्तर पर निर्गत नहीं हुआ है। जबकि राज्य के कई प्रखंडों के पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर विभागीय आदेश के बाद चालू कर दिए गए हैं।
इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोलने का निदेश प्राप्त हुआ है। विभाग से आईडी व पासवर्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है। विभाग के निर्देशानुसार आगामी 15 अगस्त तक कार्यपालक सहायकों को पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर में कार्य करने हेतु लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काउंटर के माध्यम से पंचायत के आमजनों के लिए जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र सहित मुख्यमंत्री वृद्धावस्था आदि ऐसे मूलभूत कार्य समयानुसार होगा। इस काउंटर के माध्यम से खासकर स्कूली छात्र छात्राओं को जाति, आय,आवास प्रमाण पत्र बनवाने में काफी सुलभ हो जाएगा। साथ ही वृद्धजनों का भी पेंशन आदि कार्यों में काफी तेजी आएगी। फोटो:- सुमित कुमार, बीडीओ ठाकुरगंज (फाइल फ़ोटो)।
