बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। विभागीय निर्देश पर सोमवार को प्री मॉनसून नगर पंचायत के वार्ड नं ग्यारह कॉलेज मोड़ से बड़े नाली की सफाई के साथ छोटे-बड़े नालों की सफाई कार्य प्रारंभ की गई। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर नगर प्रशासन ने नाला उड़ाही का कार्य तेज कर दिया है।नगर के सफाई कर्मी प्रशासन के आदेश के आलोक में नालों की सफाई को निर्धारित तिथि तक लक्ष्य को पूरा करने में लग गए हैं।जेसीबी मशीन व मानव बल के माध्यम से नाला उड़ाही का कार्य शुरू किया गया है।नगर प्रशासन ने दावा किया है कि मॉनसून आने से पहले अगले हफ्ते तक पूरे नगर के सभी छोटे-बड़े नाले की सफाई पूर्ण कर ली जाएगी।
इस बावत नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि सोमवार से लगातार नाला उड़ाही का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पिछले साल कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद विपरीत परिस्थितियों और कम संसाधनों के बावजूद नाले की सफाई की वजह से शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी गई थी। इस वर्ष भी ऐसे ही कार्य का चल रहा है।
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने कहा कि मानसून की बारिश में शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर प्रशासन सभी बड़े छोटे नालों की सफाई का काम पूरा कर लेगी।सोमवार को नगर के वार्ड नं 11 से बड़े नाले की सफाई व उड़ाई कार्य प्रारंभ कर दी गई हैं।शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नगर पंचायत हर वर्ष मानसून आने से पहले नाला उड़ाही का कार्य शुरू कर देती है।सर्वप्रथम नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के बड़े नाले की सफाई की जाएगी उसके बाद इस से जुड़ने वाले छोटे नालियों की सफाई होगी।उन्होंने कहा कि शहर के 12 बड़े तथा 21 छोटे नाले हैं, सभी नालों की सफाई बारी बारी से किया जाना है।उम्मीद है 06 से 07 दिनों में शहर को प्री मॉनसून की बरसात के पानी की निकासी के लिए सभी नालों को तैयार कर लिया जाएगा।