Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वैक्सीनेशन जागरूकता हेतु प्रखंड में समन्वय बैठक का आयोजन

Jun 9, 2021

बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। बुधवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने व वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए शिक्षकों,आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षकों,जन वितरण प्रणाली, जीविका आदि की मदद लेने के लिए प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि पंचायत स्तर पर एक टीम का गठन किया जाए  जो कोरोना टीकाकरण कार्य को मॉनिटरिंग करेंगे।उन्होंने बैठक में सरकारी विद्यालयों के संकुल संसाधन केंद्रों के समन्वयकों,आईसीडीएस के पर्यवेक्षिकाओं,जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं, जीविका के प्रबंधक को निर्देश दिया कि सरकार के निर्देशानुसार अपने अपने पोषक क्षेत्रों में आमजनों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही।उन्होंने प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व उनके सहयोग से उनके निकट संबंधियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाए।उसी तरह जन वितरण विक्रेता अपने राशन कार्डधारियों को एवं आईसीडीएस के सभी महिला पर्यवेक्षिका,आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अपने पोषक क्षेत्र में आवासित आमजनों को कोविड19  के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूक अभियान लगातार अंतराल में चलाने की मांग की।वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड में  टीका एक्सप्रेस व विभिन्न टीकाकरण केंद्र के माध्यम से 18 से 44 तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 300 व्यक्तियों को प्रत्येक दिन टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस लक्ष्य को बिना आमलोगों की भागीदारी से पूर्ण नहीं किया जा सकता है।इसलिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अहर्त्ता व्यक्ति बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रखंड को निर्धारित टीकाकरण लक्ष्य को सफल बनाए।वहीं इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार,बीसीएम सरिता कुमारी,यूनिसेफ के बीएमसी मो एजाज,जीविका प्रबंधक अशोक कुमार ठाकुर,बीआरपी एजाज अनवर आदि सहित आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका, संकुल समन्वयक आदि कर्मी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!