Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिनभर बारिश से लोगों को हुई परेशानी, जनजीवन भी प्रभावित

Oct 20, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

खोरीबाड़ी में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। दो दिन पूर्व तेज धूप जहां तन को झुलसा रही थी वहीं दो दिनों से आसमान से टपकती बूंदों के बीच चल रही ठंडी हवा तन-मन को राहत दे रही है। वहीं सोमवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश मंगलवार को भी दिनभर में रूक-रूक कर मूसलधार बारिश होती रही जिससे दैनिक कार्य करने वालों को परेशानी जरूर हुई लेकिन गर्मी से उन्हें राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण पिछले दो दिनों में तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग के सूत्रों का माने तो कम दबाव के कारण मौसम में यह परिवर्तन आया है। मौसम का यह रूख आगे भी बरकरार रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है।
सोमवार की रात से आई बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। लेकिन मंगलवार को वर्षा और घना हो गया और देर रात तक बारिश जारी रहा। सुबह से ही आकाश में काले बादल छाए रहे। खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी के विभिन्न चौक चौराहा में चार पहिया वाहन वर्षा के बीच लाइट जलाकर जाते देखे गए। दरअसल राज्य की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में परिवर्तन आया है। निम्न दबाव के कारण पुरुवा हवा के साथ काफी नमी आ रही है। जिससे यहां बारिश हो रही है। अनुमान है कि कई दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सतर्कता के साथ खेती कार्य करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!