सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एटीएम से पैसे निकालते समय एक महिला ठगी की शिकार हो गई। यह घटना 25 मार्च को सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी जोरपाकरी इलाके में घटी है। मालूम हो कि ठगी गई महिला का नाम रुखसार खातून है।
25 मार्च को वह फूलबाड़ी स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। एटीएम में भीड़ होने के कारण वह केवल बैलेंस चेक करके निकल गई। बाद में जब वह पैसे निकालने के लिए दोबारा एटीएम गई तो कार्ड काम नहीं कर रहा था। थोड़ी देर बाद महिला के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि खाते से 25 हजार रुपये निकाले गए है। बाद में महिला को पता चला कि उसके पास जो एटीएम कार्ड था वह उसका नहीं है। घटना के बाद महिला ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू की।
इस संबंध में महिला रुखसार खातून ने कहा कि उसने घर के काम के लिए कर्ज लिया था। फूलबाड़ी स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में उक्त पैसा निकालने गई थी। वहां ठगी हो गई। जब उसने पहली बार एटीएम में पैसे चेक कर रही थी। उसी वक्त उसके पीछे एक व्यक्ति खड़ा था। उसका कहना है कि उक्त व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया है।