बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस की विधान नगर इंवेस्टिगेशन सेंटर की टीम ने सागवान से लदी एक लॉरी जब्त किया है। इस अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सूचना के मुताबिक शनिवार की तड़के विधान नगर इंवेस्टिगेशन सेंटर की पुलिस ने घात लगाया। राजस्थान नंबर वाली एक चौदह चक्के वाली ट्रक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर फरार हो गया। पूरा ट्रक सागवान की सिल्लियों से लदा था। पुलिस ने लकड़ी समेत ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि सागवान से लदी ट्रक असम से इस्लामपुर की तरफ जा रही थी। ट्रक से जब्त सागवान लकड़ी की बाजार में कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंका गया है।