विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
दार्जिलिंग: फ़ांसीदेवा के लुसीपोखरी बाजार में भीषण आग लगने से छः दुकानें जल कर खाक हो गया। बताया गया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात फांसीदेवा के लुसीपोखरी बाजार में बीती रात अचानक शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में बाजार के छः दुकानें जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तीन दवा दुकान, एक चावल मिल, एक उर्वरक, एक फल की दुकान आग की भेंट चढ़ गई है। जिसके चलते दुकानदारों का लाखों रुपये की नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार सुब्रत विश्वास, कमल किशोर साहा, मोहम्मद हबीद, चंद्र मोहन राय, जहरलाल साह ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद आनन-फानन में इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी।
सूचना मिलते ही दमकल इंजिन घटनास्थल पर पहुंचे। तबतक स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया। लेकिन तबतक छः दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। जिसके कारण उनके परिवारों में शोक व्यापत है। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। दुकानदारो का कहना है कि उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। अगर उन्हें मदद नहीं मिली तो उनका जीवन चलना भी मुश्किल हो जायेगा।