सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के आमाईदिघी इलाके में एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया।
बताया गया है कि, एक खाली गैस टैंकर जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी की ओर आ रहा था। तभी फूलबाड़ी इलाके में गैस टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया। इससे बिजली का खंभा टूट गया। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए बिजली सेवा बाधित रही।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इस बीच सूचना मिलते ही फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक गार्ड की पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने टैंकर को बरामद कर पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।