रुपए से भरा हुआ बैग को प्रधान नगर थाना की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ढूंढकर मालिक को सौंप दिया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पोकाईजोत इलाके की रहने वाली रबीना खातून डॉक्टर दिखाने के लिए एक टोटो से जा रही थी। इस दौरान चंपासारी रोड में टोटो से रबीना का बैंग सड़क पर गिर गया था। जिसकी जानकारी टोटो से उतरने के बाद रबीना को लगी। इसके बाद वह रोते-रोते प्रधान नगर थाना पहुंची और बैग खो जाने की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताई कि बैग में एक लाख आठ हजार रुपए और दो मोबाइल फोन है। इसके बाद प्रधान नगर थाना की क्राइम विंग इंचार्ज गौतम मल्लिक ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और चंपासारी अंचल इलाके से एक व्यक्ति के पास से बैग बरामद कर लिया। इसके बाद आज आईसी बीडी सरकार ने रुपए से भरा हुआ बैग रबीना खातुन को सौंप दिया। 48 घंटे के अंदर खोया हुआ बैग वापस पाकर रबीना खातुन काफी खुश हो गई। रबीना ने कहा कि उनका रुपए से भार हुआ बैग सही सलामत मिल गया है। यह सब पुलिस के प्रयास से संभव हो पाया है। रबीना ने पुलिस के प्रति खुशी व्यक्त किया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
रुपए से भरा हुआ बैग को प्रधान नगर थाना की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ढूंढकर मालिक को सौंप दिया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पोकाईजोत इलाके की रहने वाली रबीना खातून डॉक्टर दिखाने के लिए एक टोटो से जा रही थी। इस दौरान चंपासारी रोड में टोटो से रबीना का बैंग सड़क पर गिर गया था। जिसकी जानकारी टोटो से उतरने के बाद रबीना को लगी। इसके बाद वह रोते-रोते प्रधान नगर थाना पहुंची और बैग खो जाने की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताई कि बैग में एक लाख आठ हजार रुपए और दो मोबाइल फोन है। इसके बाद प्रधान नगर थाना की क्राइम विंग इंचार्ज गौतम मल्लिक ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और चंपासारी अंचल इलाके से एक व्यक्ति के पास से बैग बरामद कर लिया। इसके बाद आज आईसी बीडी सरकार ने रुपए से भरा हुआ बैग रबीना खातुन को सौंप दिया। 48 घंटे के अंदर खोया हुआ बैग वापस पाकर रबीना खातुन काफी खुश हो गई। रबीना ने कहा कि उनका रुपए से भार हुआ बैग सही सलामत मिल गया है। यह सब पुलिस के प्रयास से संभव हो पाया है। रबीना ने पुलिस के प्रति खुशी व्यक्त किया।
Leave a Reply