सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नव नियुक्त सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (एएनएम) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देकर एएनएम को उनके कार्य में दक्ष बनाना था, ताकि वे अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से सेवाएं उपलब्ध करा सकें।
कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आए विशेषज्ञ डॉ. जुनैद ने प्रतिभागियों को टीकाकरण कार्यक्रम, गैर संचारी रोग (NCD) की जांच प्रक्रिया तथा यू-विन पोर्टल पर आंकड़ों की प्रविष्टि के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मिशन इंद्रधनुष और जननी सुरक्षा योजना समेत कई प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कार्यप्रणाली की भी जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि एएनएम जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने सभी कर्मियों से मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और समयबद्ध रिपोर्टिंग का पालन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में बीएमसी विकास कुमार, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. जुनैद, स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, बीएमएनई केशव कुमार और बीसीएम सोनी कुमारी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
