सारस न्यूज, किशनगंज।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिलांतर्गत संभावित बाढ़ व सुखाड़ के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के कार्यों के अंतर्गत की गई तैयारियों की समीक्षा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई।
बैठक में अपर समाहर्त्ता (आपदा) एवं प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा विभागवार एजेंडा प्रस्तुत किया गया। समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से संभावित बाढ़ में आपदा प्रबंधन के तहत की जाने वाली तैयारियों यथा राहत शिविर, प्लास्टिक शीट, खाद्य सामग्री, दवा, आश्रय स्थल, पशु चारा, दवा, बाढ़ नियंत्रण, संधर्षात्मक कार्य, कृषि, प्रशिक्षित गोताखोर, नाव उपलब्धता, नदियों का बहाव आदि पर विमर्श किया गया।
बैठक में आपदा प्रबंधन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त सिविल सर्जन,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवम जल निस्सरण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, पुल निर्माण, आईसीडीएस के डीपीओ, जिला अग्निशाम पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, एसएफसी के जिला प्रबंधक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र एवं उनके द्वारा क्रियान्वित योजनाओं समेत संभावित बाढ़, सुखाड़, कृषि, डीजल अनुदान इत्यादि से संबंधित समीक्षा उपरांत डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, सभी अधिकारियों को विभाग द्वारा आवंटित किए गए कार्यों का निष्पादन कर्तव्यनिष्ठा एवं समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी – सह- अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आपदा की स्थिति में संवेदनशीलतापूर्ण कार्य करने का भी निर्देश दिया गया।
