सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बिहार में छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 32,714 पदों पर नियुक्ति के लिए 28 अप्रैल से 27 मई तक नियोजन इकाईयों में आवेदन जमा होंगे। पटना हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन संबंधी शेड्यूल जारी किया गया। इसके तहत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी), 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी सभी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने वर्ष 2017-19 सत्र में 29 जून, 2019 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं वो दोबारा आवेदन नहीं करेंगे।
शिड्यूल के दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में 2017-19 बीएड सत्र में उत्तीर्ण अभ्यर्थी के अतिरिक्त कोई भी अभ्यर्थी, जिन्होंने 2017-19 सत्र के पूर्व बीएड उत्तीर्ण किया हो, वो आवेदन नहीं करेंगे। यदि इस प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त हुआ तो इस पर विचार नहीं होगा। वर्ष 2011 में एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनका परीक्षाफल वर्ष 2013 में प्रकाशित हुआ हो और उन्होंने बीएड की परीक्षा 26 जून 2019 तक उत्तीर्ण कर ली हो वो भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
सभी चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 27-28 जुलाई को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इससे पहले 13 जुलाई को नगर निगम, 14 जुलाई को नगर परिषद, 15 जुलाई को नगर पंचायत एवं 16 जुलाई को जिला परिषद के लिए मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान (जांच) होगा।
शेड्यूल इस प्रकार से हैं:-
- 28 अप्रैल से 27 मई तक : आवेदन की तिथि।
- 28 मई से 10 जून तक : औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी।
- 15 जून तक : औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति से अनुमोदन।
- 16 जून तक : औपबंधिक सूची का प्रकाशन।
- 17 जून से 04 जुलाई तक : औपबंधिक सूची पर आपत्ति।
- 08 जुलाई तक : आपत्तियों का निराकरण।
- 10 जुलाई तक : आपत्तियों का निराकरण कर मेधा सूची का प्रकाशन।
- 20 जुलाई तक : अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद/शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन।
- 22 जुलाई तक : नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन।
- 25 जुलाई तक : चयनित अभ्यर्थियों की सूची, विद्यालयवार व विषयवार रिक्ति का जिला के एनआइसी की वेबसाइट पर प्रकाशन।