सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
दिल्ली हाईकोर्ट के सिटिंग जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने के बाद वहां से भारी मात्रा में जले हुए नोटों के बंडल मिले थे। इस घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
इसके अलावा, दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट भी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है। इस मामले ने न्यायपालिका और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस कदम के बाद मामले को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।