शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पटना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव सफीना ए एन की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अनुमोदन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक ए ए फैजी, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अबरार अहमद खान, एमडी बिहार स्टेट माईनोटरीज फाइनेंस कार्पोरेशन मोईजुद्दीन, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड खुर्शीद अहमद शामिल रहे। बैठक में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन पर प्रस्तावित मार्केटिंग कम्प्लेक्स सह लायब्रेरी निर्माण पर चर्चा उपरांत एक केम्पस में G+2 मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण का अनुमोदन किया गया।