शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पत्र लिखकर पूर्णिया जिले में विभिन्न स्थानों पर हो रहे कटाव को रोकने हेतु उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पूर्णिया जिला अंतर्गत आमौर प्रखंड के डहवाबाडी पंचायत के तालबाडी गांव को कनकई नदी से हो रहे कटाव से बचाने के संबंध में पत्र लिखकर तालबाड़ी को कनकई नदी से बचाव हेतु उचित पहल करने की अपील की गई है।
पत्र में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है कि पूर्णिया जिला अंतर्गत आमौर प्रखंड के डहवाबाडी पंचायत के तालबाडी गांव में कनकई नदी से हो रहे भीषण कटाव से अब तक इस वर्ष कई दर्जन पक्का एवं कच्चा घर सहित सरकारी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र कनकई नदी में विलीन हो गया अगर समय रहते कटाव नहीं रोका गया तो बचा गांव भी कनकई नदी में विलीन हो जाएगा।
कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने पत्र में कहा है कि टेढ़ागाछ प्रखंड के वैसा टोली, गर्रा टोली एवं माली टोला मटियारी एवं बहादुरगंज प्रखंड के बोचागारी एवं सतमेढी में कनकई नदी से भीषण कटाव होने के कारण गांव के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है, साथ ही बहादुरगंज प्रखंड के लोचा पंचायत अंतर्गत बोचागारी एवं सतमेढी गांव में कनकई नदी से भीषण कटाव के कारण गांव के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है पिछले दिनों में खुद उक्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री से उन्होंने अपील की है कि उपयुक्त गांव को कटाव से बचाने हेतु उचित पहल किया जाए।