Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में कोविड टीकाकरण के लिए अहम भूमिका निभाने को दिया गया जश्न-ए टीका का सर्टिफिकेट

Nov 25, 2021 #कोविड

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

कोरोना संक्रमण काल सभी के लिए दुखदाई रहा है। संक्रमण काल के दौर को लोग अभी भी नहीं भुला पाए हैं। संक्रमणकाल लोगों के रहन-सहन में परिवर्तन लेकर आया है। हालांकि इस महामारी ने समाज के लोगों को एक दूसरे के प्रति समर्पण और सेवा की भावना को भी विकसित किया है। इस दौरान लोग निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करते रहे है। हालांकि इस दौरान दूसरों की सेवा करते करते कितने लोगों ने अपनी जान गवाई है परंतु सेवा और समर्पण की भावना कम नहीं हुई। संक्रमण काल में लोगों की जिंदगियाँ बचाने का सबसे बड़ा दायित्व स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर था। इन लोगों ने इसे बखूबी अंजाम दिया। साथ ही जिले के सभी आशा, एएनएम, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग दिया है। जिला स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी हो या फिर निचले स्तर के स्वास्थ्यकर्मी सभी ने अपना भरपूर योगदान दिया। हालांकि इस दौरान कई डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमण की चपेट में भी आए। बावजूद इसके संक्रमण से उबरने के बाद पुनःअपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पित दिखाई दिए और बिना डर भय के लोगों की जिंदगी बचाने में दिन रात एक करते रहे।उसके बाद संक्रमण से बचाने के लिए 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान में भी सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने एक बार फिर अपने दायित्वों को निर्वाह करते करते हुए जिले के सभी प्रखण्डों में लोगों का टीकाकरण करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

6 महीना 6 करोड़ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जश्न- ए- टीका सर्टिफिकेट –

कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को समय-समय पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया गया।राज्य में 6 महीना 6 करोड़ टीकाकरण अभियान सफल बनाने के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को कोविड टीकाकरण अभियान में अपनी उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोरोना वॉरियर्स को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एएनएम, डेटा इंट्री ऑपरेटर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक, प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक, प्रखंड स्तारिये अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अहमद,बेहतर टीकाकरण करवाने के लिए जश्न -ए-टीका सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया है। कोरोना संक्रमण काल में सबकी भूमिका अहम सिविल सर्जन ने उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कोरोना संक्रमण महामारी से लेकर टीकाकरण अभियान तक स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका काफी अहम रही है।जिन कार्यों के लिए स्वास्थ्य कर्मी जाने जाते हैं उस कार्य में उन्होंने अपना भरपूर योगदान दिया है।संक्रमण काल हो या फिर टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ आम लोगों का भी बेहतर सहयोग मिला और अभी भी मिल रहा है। जिसकी वजह से हम लोग कोरोना संक्रमण को काफी हद तक मात दे ही चुके हैं।टीकाकरण अभियान में भी बेहतर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!