विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र संख्या 14 के जिला पार्षद निरंजन राय ने किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को आवेदन देकर जिला के सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानो में बायोमैट्रिक मशीन द्वारा शिक्षकों का हर दिन तीन बार हाजरी दर्ज करने की अपील की है। आवेदन के अनुसार किशनगंज जिला में शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु कई कदम उठाने की आवश्यकता है, जिसमें से एक अहम सुधार शिक्षकों का रोजाना समय पर विद्यालय में उपस्थिति होना तथा समय पर विद्यालय में छुट्टी करना है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि विद्यालय में बायोमैट्रिक लग जाने से स्टाफ के भीतर समयबद्धता की भावना को बढ़ावा देने में सहायता मिलने के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा। जिससे अधिक लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि भारी वेतनों के बावजूद जो शिक्षक बिना अनुमति अनुपस्थित रहतें हैं या ड्यूटी पर देर से पहुँचते है, वैसे शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक लगने के बाद विद्यालय में दिन में तीन बार क्रमशः विद्यालय खुलने के समय, मध्यान भोजन के समय व विद्यालय छुट्टी के समय बायोमेट्रिक के द्वारा हाजरी बनने से काम में लापरवाही बरतने पर अंकुश लगाने में बायोमैट्रिक प्रणाली से सरकार को अवश्य सफलता मिलेगी।
