Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सदर अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने जमकर मचाया हंगामा, अपने कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में घूमा अस्पताल परिसर में।

सारस न्यूज, किशनगंज

सदर अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने जमकर हंगामा मचाया। मरीज ने अपने कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में अस्पताल में घूमना शुरू कर दिया फिर वह भागकर अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर लेट गया। मरीज की पहचान नालंदा के राजगीर के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में हुई है। उसकी मां स्थानीय सरकारी अस्पताल में नर्स है। पुलिस के अनुसार, सोनू सिंघिया चौक के पास बाइक दुर्घटना का शिकार हुआ था। 112 की टीम ने उसे देखा और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। अस्पताल पहुंचते ही सोनू ने हंगामा शुरू कर दिया। वह बार-बार आने-जाने वाले वाहनों के नीचे जाने की कोशिश करने लगा। इससे कुछ देर के लिए अस्पताल रोड पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को जबरन कपड़े पहनाए और अस्पताल परिसर में ले गए। इस दौरान वह पुलिस पर हमला करने की कोशिश करता रहा। स्थानीय लोगों का मानना था कि युवक नशे में है, लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मानसिक रोगी बताया। घटना के दौरान अस्पताल परिसर और सड़क किनारे भारी भीड़ जमा हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये खबरें कहीं छूट तो नहीं गई

error: Content is protected !!