शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में समाहर्त्ता डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में किशनगंज जिलांतर्गत इंडो नेपाल सड़क निर्माण से संबंधित भू अर्जन तथा वृहत परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ इंडो नेपाल सड़क की ज़मीन का अधिग्रहण,निर्माणाधीन परियोजनाओं आदि के विषय पर विस्तृत समीक्षा हुई। सर्वप्रथम इस बैठक में समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा इंडो – नेपाल बॉर्डर सड़क,अररिया गलगलिया सड़क में अधिग्रहित होने वाली भूमि के एलपीसी निर्गत करने,उत्पन्न अन्य समस्याओं के निराकरण के बिन्दु पर ठाकुरगंज,दिघलबैंक और टेढ़ागाछ सीओ को विशेष निर्देश दिया गया कि 10 दिसंबर तक समस्याओं का निराकरण कराएं तथा अधिग्रहण से संबंधित लंबित कार्यों का निपटारा कराएं।इसी प्रकार डीएम के द्वारा अधिग्रहित भूमि पर कार्यरत परियोजनाओं में सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को दिया गया।अररिया – गलगलिया सड़क हेतु अधिग्रहित भूमि पर सड़क निर्माण कार्य को 20 दिसंबर तक निपटाने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, ब्रजेश राम,ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम,लाइन डिपार्टमेंट के संबंधित पदाधिकारी,संबंधित सीओ व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
