Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे मैच में इस्लामपुर ने सिलीगुड़ी को 3-2 से किया पराजित

Sep 28, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज क्लब द्वारा आयोजित नॉक आउट चैलेंजर्स ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा मैच मंगलवार को इश्लामपुर  बनाम सिल्लीगुड़ी के मुकाबला हुआ। मैच काफी रोमांचक रहा एवम दर्शको की भाड़ी भीड़ देखने को मिला। मैच में इश्लामपुर की टीम का दबदबा कायम रहा पहले हाफ में इश्लामपुर ने दो गोल जबकि सिल्लीगुड़ी की टीम ने एक गोल किया,दूसरे हाफ में इश्लामपुर ने एक और गोल करके मैच को तीन एक कर दिया सिलिगुड़ी की टीम ने आखिरी समय में एक गोल करते हुए मैच में आपसी के संकेत दिए परन्तु ऐसा हो नही सका और मैच को इश्लामपुर की टीम ने तीन के मुकाबले दो गोल से जीत सेमीफाइनल में मारुति टी स्टेट से खेलने का अवसर प्राप्त कर लिया, आज के मैच के मुख्य अतिथि  में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी सुनील कुमार, वरिष्ठ संवेदक सह समाजसेवी संतोष अग्रवाल, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान थे, इश्लामपुर के 11 नम्बर के खिलाड़ी तूफान बर्मन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मुख्य अतिथि के हाथों दिया गया, मैच आई एफ ए से मान्यता प्राप्त रेफरी एवम लाइंस मेन के द्वारा कराया जा रहा है, एल्बर्ट टिर्की के याद में आयोजित ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी 2021 फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है, मैच में शसस्त्र सीमा बल 19 वी वाहिनी के द्वारा पानी एवम मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की गई थी, टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष बाबुल डे, मुख्य संरक्षक सुब्रतो लाहिरी, संयोजक सुभाष दास, सारस न्यूज़ के प्रबन्धक राजीव कुमार, अजय कुमार राय, सिलास हांसदा, अयन चौधरी, नवीन चौधरी, विशाल रॉय, गौरव यादव, आशीष आचार्य, कन्हैया ठाकुर आदि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!